फर्रुखाबाद : बीते पांच दिन पूर्व गुलाबी गैंग ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला था तब से गुलाबी गैंग डीएसओ आफिस के बाहर धरने पर बैठी है | रविवार को अधिकारी अनशनकारीयो की हालत बिगड़ने पर उन्हें लोहिया में भर्ती कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट मनाने पहुचे लेकिन अंजली यादव ने मना कर दिया | और कहा की उन्हें मौके पर ही न्याय चाहिए |अंजली के लोहिया पहुचने की खबर पर पुलिस घंटो लोहिया अस्पताल में मौजूद रही |
जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन पर बैठीं अंजली यादव ने पुलिस की मिलीभगत से सट्टा,
स्मैक, जुआं का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। चोरी लूट आदि की घटनाएं बढ़ी हैं। अवैध वसूली के चलते थानों में पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि थाना कमालगंज के अमानाबाद निवासी महिला गुड्डी शर्मा, शहर के मोहल्ला बढ़पुर निवासी सुखदेवी व पक्कापुल निवासी रुचि मिश्रा विभिन्न मामलों में परेशान हैं। अपराधी उन्हें धमकी दे रहे हैं।
महिलाएं पुलिस व अधिकारियों के पास चक्कर काट रही हैं। उन्हें न्याय नहीं मिल रहा। अंजली यादव ने आरोप लगाया कि 5 जनवरी एवं 22 मार्च को शहर कोतवाली में एक एफआईआर दर्ज करायी गई थी। इस पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने अभी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने थानों में सीसी कैमरे लगवाने, दलालों का प्रवेश वर्जित करने, शिकायती प्रार्थनापत्रों की रिसीविंग कराने, रजिस्टर में शिकायत दर्ज कराये जाने, महिलाओं से संबंधित मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज कराने की मांग रखी है।
रविवार को अनशनकारीयो को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराने के लिये समझाने पहुचे लेकिन गुलावी गैंग की कमांडर अंजली यादव ने अस्पताल में जाने से मना कर दिया और कहा की यदि शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह पर कार्यवाही नहीं हुई तो वह अनशन समाप्त नही करेगी और जो भी कार्यवाही करनी हो वह मौके पर करनी होगी थकहार के नगर मजिस्ट्रेट श्री निवास बैरंग लौट गये |
नगर मजिस्ट्रेट के साथसीओ सिटी वाई पी सिंह , फतेहगढ़ कोतवाल ,महिला थानाध्यक्ष अर्चना गौतम भी बापस लौट गयी | अनशनकारियो के लोहिया अस्पताल में पहुचने की सुचना पर शहर कोतवाली के एसएस आई हरीश चन्द्र आवास विकास चौकी प्रभारी के साथ लोहिया अस्पताल में घंटो डटे रहे | बाद में लोहिया अस्पताल से फ़ोर्स भी वापस चला गया |