फर्रुखाबाद : बरेली इटावा हाइवे पर गांव उजरामऊ के सामने नीली बत्ती लगी कार से कुचलकर दस वर्षीय बालिका की मौत हो गई। गुस्साये ग्रामीणों ने हाइवे पर ईट-पत्थर डालकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची राजेपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव उजरामऊ निवासी रामऔतार ने सड़क किनारे नया मकान बनवाया है। बुधवार दोपहर रामऔतार की 10 वर्षीय पुत्री राधा गांव से सड़क किनारे बने नये मकान में जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। तभी शाहजहांपुर की ओर जा रही नीली बत्ती लगी सफेद कार से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार समेत मौके से भाग गया। इससे गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर ईट-पत्थर डालकर जाम लगा दिया।
सूचना पर राजेपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार यादव घटनास्थल पहुंचे। उत्तेजित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। इस पर ग्रामीण उखड़ गये। उन्होंने कहा कि पहले कार चालक को पकड़ा जाये। तभी शव उठने देंगे। थानाध्यक्ष ने तत्काल वायरलेस से नीली बत्ती लगी सफेद कार को पकड़ने के लिए शाहजहांपुर पुलिस को सूचना दी। तब ग्रामीण शांत हुए और ईट-पत्थर हटाकर जाम खोल दिया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार यादव ने बताया कि राधा के भाई रमेश की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।