अंसारी की मदद से मोदी को मात देंगे केजरीवाल!

Uncategorized

arvind modiनई दिल्ली; आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल वाराणसी सीट पर मोदी को कड़ी चुनौती देने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वो कई कसर छोड़ना नहीं चाहते। यही वजह है कि मोदी को चुनौती देने के लिए केजरीवाल को मुख्तार अंसारी के समर्थन से भी परहेज नहीं है। मुख्तार अंसारी से समर्थन के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि वाराणसी में नरेंद्र मोदी और अमेठी में राहुल गांधी को हराने के लिए सभी ताकतों को एकजुट होना चाहिए।

हालांकि केजरीवाल ने ये भी कहा कि उन्होंने इस बारे में अब तक किसी से बात नहीं की है, लेकिन जितने लोग समर्थन करें अच्छा है। गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी ने वाराणसी से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है जिसके बाद अरविंद केजरीवाल का ये बयान आया है। मुख्तार ने भाई ने कल ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि मुख्तार चुनाव नहीं लड़ेंगे और वो मोदी को रोकने के लिए दूसरी पार्टी का समर्थन कर सकते हैं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि 2009 के लोकसभा चुनाव में मुख्तार ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी को कड़ी टक्कर दी थी। वहीं इस बार कांग्रेस की तरफ से अजय राय मैदान में हैं और वो मोदी को चुनौती दे रहे हैं।