फर्रुखाबाद : कोतवाली कायमगंज के ग्राम मीरपुर में बीते सात अप्रैल को गैस सिलेंडर में आग लगने से तकरीवन एक दर्जन लोग घायल हो गये थे | जिसमे अब तक दो लोग पहले ही दम तोड़ चूके थे || बीती रात संजय ने अंतिम साँस ली |कुल मिला कर अग्निकांड में मरने बालो की सख्या बढकर तीन पहुच गयी है |
सभी घायलों का इलाज इटावा के सैफई मेडिकल कालेज में चल रहा था | घटना के बाद सबसे पहले भीम सिंह उसके बाद लालाराम ने उपचार के दौरान दम तोडा था | बीती रात तकरीवन नौ बजे 30 साल के युवक संजय जाटव पुत्र रामसनेही जाटव की भी मौत हो गई।संजय की मौत पर एक बार फिर कोहराम मच गया | संजय अपने पीछे एक चार साल की पुत्री प्रियांशी व पत्नी सीमा को छोड़ गया | संजय की मौत की खबर गांव में आते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी |
ब्लैक में ख़रीदा गया था खूनी सिलेंडर
जिस मनहूस सिलेंडर ने तीन तीन घरो की खुशियों को मातम में बदला वह दरअसल कायमगंज शहर से ही ब्लैक में ख़रीदा गया था और शायद पहले से ही लिक था | जिस वजह से यह हादसा हुआ | एजेन्सी से सिलेंडर ना मिल पाने के कारण संजय सिलेंडर लेने दुकान पर गया था |