सचिन व रामेश्वर सिंह यादव समर्थकों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई

Uncategorized

uppफर्रुखाबाद : राज्यमंत्री नरेंद्र सिंह यादव के पुत्र सचिन यादव के चुनाव लड़ने से उत्पन्न तनाव को देखते हुए पुलिस ने सचिन व सपा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव के समर्थकों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया ने सीओ कायमगंज एके रावत के साथ मंगलवार को मेरापुर व नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नौली, उनासी, खलवारा, नौगांव, मेरापुर, पखना, नदौरा, रूपनगर आदि में क्रिटिकल व बलनरेविल मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने बदली राजनीतिक परिस्थितियों को देखते हुए थानाध्यक्षों को नये सिरे से पार्टी बंदी फैलाने वाले लोगों की सूची बनाकर पाबंद करने के निर्देश दिये हैं।

सचिन के चुनाव लड़ने से अलीगंज के सीमावर्ती ग्रामों में सचिन व रामेश्वर यादव के समर्थकों में तनाव की आशंका बढ़ गई है। इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक रामभवन चौरसिया ने बताया कि थानाध्यक्ष मेरापुर को ग्राम नौली, नदौरा, नौगवां, भूड़नगरिया व मेरापुर में पार्टी बंदी बढ़ने की आशंका को देखते हुए नये सिरे से निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।