टिकट बदलाव की उधेड़बुन में भाजपा

Uncategorized

bjpलखनऊ: भाजपा जहां उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर अभी तक उम्मीदवार फाइनल नहीं कर पायी है वहीं करीब आधा दर्जन संसदीय क्षेत्रों में टिकट बदले जाने की उधेड़बुन भी जारी है। घोसी, सीतापुर, मछलीशहर, चंदौली, देवरिया, जौनपुर व अंबेडकरनगर जैसे क्षेत्रों में घोषित प्रत्याशियों का स्थानीय स्तर पर हो रहा विरोध न थमने से नेतृत्व गंभीर है।

मछलीशहर क्षेत्र से घोषित रामचरित्र निषाद को जाति प्रमाणपत्र में उलझने के कारण बदलाव की वकालत होने लगी है। वहीं घोसी में हरि नारायण राजभर की निष्क्रियता की शिकायत स्थानीय भाजपाइयों के अलावा संघ पदाधिकारी भी कर रहे हैं। उम्मीद है घोसी से फागू चौहान या बालकृष्ण चौहान में से किसी को टिकट थमाया जाएगा। देवरिया से कलराज मिश्र को टिकट मिलने के बाद विरोध के स्वर धीमे नहीं हो पा रहे हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही और पूर्व सांसद प्रकाशमणि समर्थक के साथ ही क्षेत्र के प्रभावशाली सांसद के विरोध को ध्यान में रखते हुए पुनर्विचार की चर्चाएं हो रहीं हैं। सूत्रों का कहना है टिकट विवाद निपटाने के लिए आज या मंगलवार को दिल्ली में प्रत्याशी बदलाव का अंतिम फैसला लिया जाएगा।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
पार्टी मुख्यालय से निकलेगा नामांकन जुलूस

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह पांच अप्रैल को नामाकन पत्र दाखिल करेंगे। लोकसभा क्षेत्र प्रभारी लालजी टंडन ने बताया राजनाथ सिंह विशाल जलूस के साथ पार्टी मुख्यालय से चलेंगे। कार्यकर्ताओं से सुबह 8:30 बजे पहुंचने को कहा गया है।

आयुष चिकित्सक समर्थन में

भाजपा मुख्यालय में कल एनआरएचएम मेडिकल आफिसर एसोसिएशन की बैठक में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। मुख्य अतिथि महामंत्री पंकज सिंह ने आयुष चिकित्सकों की समस्याओं को सुना। सहप्रभारी सुनील बंसल ने चिकित्सकों से समाज निर्माण में भूमिका निभाने का आह्वान किया।

भाजयुमो के प्रभारी नियुक्त

चुनाव प्रचार को गति देने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हर संसदीय क्षेत्र में वरिष्ठ पदाधिकारी बतौर प्रभारी नियुक्त किए हैं। प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय ने बताया कि लखनऊ में शैलेन्द्र शर्मा व लवकुश शुक्ल को प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा मोहनलाल गंज, चंदौली व वाराणसी में भी दो- दो प्रभारी तैनात किए गए हैं।