चुनाव आयोग के रडार पर कई थाना/कोतवाली के प्रभारी, एसपी ने कसा शिकंजा

Uncategorized

eciफर्रुखाबाद: सलमान खुर्शीद और बहुजन समाज पार्टी की और से की गयी शिकायतो के क्रम में चुनाव आयोग से आई जाँच पूरी होकर तथ्य वापस भेज दिए गए है| सूत्रो के अनुसार रामेश्वर की तरफदारी करने के आरोप में एसडीएम कायमगंज नपे थे| एक सीडी भी आयोग को मुहैया कराई गयी थी जिसमे एसडीएम एजेंट के तौर पर काम करते हुए प्रत्याशी के लिए प्रधानो और कोटेदारो के बीच प्रचार कर रहे थे| यही नहीं खबर तो यहाँ तक है कि चरण वंदना की फूटेज भी भेजी गई थी| एसडीएम के बाद थानेदारो का भी नंबर किसी भी समय लग सकता है|

[bannergarden id=”8″]
पुलिस सूत्रो के अनुसार रिपोर्ट में फैक्ट्स भेज दिए गए है| निर्णय आयोग को करना है| निशाने पर मुख्य रूप से कायमगंज कोतवाल के साथ साथ कम्पिल, नवाबगंज, जहानगंज, शमसाबाद, अमृतपुर और मऊदरवाजा थानाध्यक्ष है|
[bannergarden id=”11″]
वहीँ शिकायतो के बाद हटे एसपी आर पी पाण्डेय की जगह पर तैनात हुई अलंकृता सिंह ने अधीनस्थ पुलिस पर शिकंजा ठीक ठाक कास दिया है| चुनावी दृष्टिकोण से वारंट और सम्मन प्राप्त कराने पर जोर दिया जा रहा है| अब तक कायमगंज सर्किल में सर्वाधिक 1100 से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जमा कराये जा चुके है| अन्य सर्किल के थानो के हथियार जमा कराने के लिए रविवार को विशेष रूप से अभियान चलाया गया|