भाजपा का चुनावी दफ्तर खुला, मठाधीशो के हाथो में मुकेश के चुनाव की कमान

Uncategorized

Mukesh Office Inaugrationफर्रुखाबाद: हवन पूजन के साथ ही भाजपा प्रत्याशी ने अपने चुनावी कार्यालय का शुभारम्भ कर दिया| क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचंद्र मिश्रा ने फीता काट उदघाटन किया| मुकेश राजपूत की टिकट की घोषणा के साथ ही विरोध करने वाले नेता कोपभवन से बाहर नहीं निकले| अलबत्ता अधिकांश नेताओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी| खालिस जातीय समीकरणों पर चुनाव लड़ने जा रहे भाजपा प्रत्याशी को अपनी लोधी बिरादरी और मोदी की हवा का सबसे बड़ा सहारा है| कार्यालय उदघाटन में भी इसी वर्ग के सामान्य कार्यकर्ता और समर्थक ज्यादा दिखाई पड़े|

मंगलवार को आवास विकास कॉलोनी में गेस्ट हाउस में भाजपा का कार्यालय खोला गया है| कार्यालय की व्यवस्था स्व ब्रह्मदत्त द्विवेदी के जमाने से भाजपा का चुनावी कार्यालय चलाने वाले तजुर्बेदार राजेंद्र त्रिपाठी अधिवक्ता को सौपी गई है| वे कार्यालय प्रभारी के रूप में काम करेंगे| गेस्ट हाउस के तीसरे माले पर लंगर खोला गया है जिसकी व्यवस्था संजीव गुप्ता देखेंगे, उन्हें भोजन प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है| मुकेश के चुनाव में बाहर से प्रचार करने के लिए आये मेहमानो की जिम्मेदारी प्रभात अवस्थी संभालेंगे, उन्हें अतिथि प्रमुख बनाया गया है| जिम्मेदारी देने के लिए आवंटित पदो में ‘प्रमुख’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है जो संघ का परिचायक है| कुल मिलाकर परदे के पीछे से आरएसएस के हाथो में मुकेश राजपूत को चुनाव जिताने की लगाम रहेगी|
Mukesh rajput Office
कार्यालय का उदघाटन कराने और कार्यकर्ताओ को मोदी की घुट्टी पिलाने आये भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचंद्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओ को उमस भरे सभागार में मोदी ब्रांड घुट्टी पिलाई| भाषणो में विरोधी नेताओ को आड़े हाथो लेते हुए कार्यकर्ताओ में जोश भरा गया|

मुकेश के चुनावी अभियान में सोशल मीडिया का अलग विंग काम करेगा जिसका प्रमुख प्रबल पाठक को बनाया गया है| इसके अलावा मीडिया के साथ संबंध बनाये रखने का काम दिलीप भरद्वाज संभालेंगे| बड़े नेता जो टिकट मांग रहे थे उन्हें किसी बंधी हुई जिम्मेदारी से मुक्त रखकर वोटरो को अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान कराने का काम सौपा गया है| उदघाटन के मौके पर पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह मुन्नू बाबू, राजेश्वर सिंह, मिथलेश अग्रवाल, मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, प्रांशुदत्त द्विवेदी, आर के सिंह, जनप्रतिनिधि शमसाबाद के नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता सहित लगभग पूरी भाजपा जिला कमेटी मौजूद रही| जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, पूर्व जिलाध्यक्ष डा.भूदेव राजपूत, सत्यपाल सिंह, विमल कटियार, लोधी महासभा के संरक्षक बाबूराम वर्मा आढ़ती, महामंत्री ईष्वरदयाल वर्मा, लज्जाराम वर्मा, जैमनी राजपूत व अन्य समर्थक मौजूद रहे। टिकट के लिए प्रमुख दावेदार रही डॉ रजनी सरीन विदेश में भाजपा के ओवरसीज विंग के लिए भाजपा का प्रचार कर रही है लिहाजा वे नहीं आ सकी| और सबसे ज्यादा जिस भाजपाई के बारे में जानने की उत्सुकता पाठक को है वो सुशील शाक्य अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को चुनाव लड़ाने के लिए लखनऊ में भेज दिए गए है, लिहाजा उनकी उपस्थिति उदघाटन में नहीं हो सकी|