फर्रुखाबाद : शहर के मोहल्ला नवाब न्यामत खां में बुधवार को मादा सुअर ने एक अदभुत प्राणी को जन्म दिया है। इस बच्चे को देखने वालों की भीड़ जमा हो गर्इ। यही नहीं तमाम चर्चाओं के साथ अदभुत प्राणी पर चढ़ावा और प्रसाद चढ़ने लगा। बच्चे की आकृति देखकर प्रत्यक्षदर्शी उसे भगवान का अवतार कहने से भी नहीं चूके। हालांकि कुछ ही देर बाद यह प्राणी मृतप्राय हो गया।
नवाब न्यामत खा मोहल्ला निवासी गुडडू बाल्मीक के यहां मादा सुअर के अजीबोगरीब बच्चा पैदा होते ही पड़ोसियों में कानाफूसी शुरू हो गर्इ। कुछ ही समय बाद यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे नगर क्षेत्र में फैल गर्इ। इसे देखने वालों का तांता लग गया। कपड़े की चादर बिछा कर उस पर बैठा दिया गया और उसके पास अगरबत्ती लगा दी गर्इ। कुछ ही देर में धर्मान्ध अनुयायी प्रसाद और चढ़ावा चढ़ाने लगे। लोगों का मानना है कि इस अदभुत प्राणी के कान और सूड़ गणेश जी जैसी है। मुंह से भगवान विष्णु के वाहन गरुण जैसी आकृति परिलक्षित हो रही है। यही नहीं धर्मान्धता के पुजारी उसके तीन आंखें होने से त्रिनेत्रधारी भगवान शंकर का अवतार कहने से भी नहीं चूके। कुछ भी हो यह प्रकृति का खेल है। इससे किसी को छेड़छाड़ करने और उस पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।