भुज: गुजरात में चार दिनों के दौरे पर निकले आप नेता अरविंद केजरीवाल का आज दूसरा दिन है। आज अपने दौरे की शुरुआत में जब केजरीवाल एक अस्पताल में पहुंचे तो वहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। यहां पर उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए। जब वे मीडिया से रूबरू हो रहे थे उस दौरान एक विकलांग युवक ने भी केजरीवाल का यह कहते हुए विरोध किया कि उन्होंने अपने वादे के मुताबिक केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। साथ ही उसने यह भी कहा कि केजरीवाल ने जो वादे किए थे उसको पूरा नहीं किया।
दौरे के दूसरे दिन केजरीवाल ने समुद्र के किनारे बसाए गए सिखों की जमीन का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि इन्हें काफी समय पहले बसाया गया था और अब यहां से हटाया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि आज इस जमीन की कीमत करोड़ों में है, जिसे सरकार हड़पना चाहती है। यही नहीं, जमीन के असली हकदार हाईकोर्ट से जीत भी चुके हैं, इसके बावजूद सरकार उन्हें हराने के लिए सुप्रीम कोर्ट गई है और महंगे से महंगे वकील कर रही है।
गौरतलब है कि बुधवार को उनकी गाड़ी पर पत्थरों और डंडों से हमला किया गया था। जिसकी वजह से लखनऊ से दिल्ली तक आप और भाजपा कार्यकर्ताओं को बीच जमकर झड़पें भी हुई थी। इस घटना के कारण आप के तीन नेताओं के ऊपर एफआइआर दर्ज किया गया है और यह संभावना जताई जा रही है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने कहा है कि आप कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई होगी।