ज्ञापन देने गये भाजपाईयों को पुलिस का लालीपाप , बड़े नेताओ ने साथ छोड़ा

Uncategorized

BJP WORKERफर्रुखाबाद: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद को काले झंडे दिखाने पर पुलिस व काग्रेसीयो ने बीजेपी पदाधिकरियो कि जमकर पिटाई कर दी थी| पुलिस ने रिपोर्ट नही लिखी सो अलग उनकी ही पार्टी के दावेदार तक मदद करने के लिये सामने नही आ रहे है| बुधवार को न्याय पाने के लिये पिटे हुये पदाधिकरियोएस पी के सामने पेश हुये और उन्हें ज्ञापन सौपा , मजे कि बात यह है कि आज भी कोई बड़ा बीजेपी नेता या दावेदार नही पहुचा इससे नगर कमेटी व् युवा मोर्चा में दावेदारों को लेकर विरोध कि अबाज उठ सकती है |

दरअसल कोई भी इस मामले में इस वजह से पड़ना नही चाहता की कही उसकी टिकट पक्की नही हुई तो उनकी मेहनत वर्वाद चली जाएगी| तभी तो घटना बाले दिन तो मुकेश राजपूत ,मेजर सुनील दत्त,प्रांशु दत्त ,राजेश्वर सिंह,शामसावाद के चेयर मैंन विजय गुप्ता , सहित कई बड़े बीजेपी के नेता व् दावेदार पहुचे थे| पुलिस भी नेताओ का नरम रवैया जानकर बिना रिपोर्ट लिखे ही सभी को टरका दिया था तब से लेकर आज तक दावेदार पिटे हुये पदाधिकरियो के नाम पर दबे दबे दिखयी पड़ रहे है |

बुधवार को सलमान खुर्शीद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये बीजेपी के पिटे हुये पदाधिकरिय मिडिया प्रभारी दिलीप ,नगर महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा ,अजीत महाजन ,एसपी को ज्ञापन देने पहुचे तो उनके साथ बीजेपी की जिला कमेटी से केवल जिला महामंत्री प्रदीप सक्सेना ही नजर आये जिससे बीजेपी के नगर खेमे में अब जिला कमेटी को लेकर विवाद के बादल बनते नजर आने लगे है |

बताते चले कि कुछ दिनों पूर्व नगर कमेटी ने बूथ कमेटी देंने से जिला कमेटी को मना कर दिया था और उन पर बूथ कमेटीयो के साथ विश्वासघात का आरोप भी जड़ा गया था | इसके बाद से जिला कमेटी व नगर कमेटी में विवाद बन गया फिलहाल अभी तक बीजेपी पदाधिकरियो को न्याय दिलाने को लेकर कोई आन्दोलन करने कि भूमिका में नजर नही आ रही है |

ज्ञापन देने बालो में मुकेश राठौर,अशोक कटियार ,शिवाग रस्तोगी,शशांक शेखर मिश्रा,शैलेन्द्र राजपूत,ममता सक्सेना,सत्यपाल सिंह आदि मौजूद रहे |