मूर्तियों विसर्जन से प्रदूषण और क्या नालो से अमृत बहता है: हिन्दू महासभा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान ने गणपति की मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगाने से हिन्दू माह सभा से तीखी नारजगी व्यक्त की है| संगठन ने कहा की गंगा में गिर रहे गंदे नाले को जब प्रशासन नही रोक पा रहा तो फिर गणपति की मूर्ति विसर्जन पर रोक नही लगायी जा सकती| मूर्ति यदि प्रदूषण करती है तो फिर नालो से क्या अमृत बहता है\ उन्हें पहले प्रशासन बंद कराए बाद में मूर्तियों पर प्रतिबन्ध लगाये|
शहर के सेठ गली स्थित अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के कार्यालय में बुलाई गयी बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश वाथम ने कहा गया की जिलाधिकारी का फरमान मुग़ल काल जैसा है| अब प्रशासन तय करेगा की कौन पूजा करेगा और कौन नही| जल्द ही यदि कोई ठोस निर्णय प्रशासन ने नही लिया तो संगठन आन्दोलन करेगा|
युवा जिलाध्यक्ष रामजी मिश्रा ने कह की मूर्तियां मिट्टी की होती है उनके बिसर्जन से प्रदूषण होता है और नालो का जो गंदा पानी गंगा को प्रत्यक्ष प्रदूषित होता है व क्या अमृत गिरा रहा है|
युवा नगर महामंत्री मानू वर्मा ने कहा की प्रशासन चाहे जिस्ते मुकदमे लगाये