Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबद्रीविशाल खेल मैदान पर खिलाडिय़ों ने दिखाये फन के जौहर

बद्रीविशाल खेल मैदान पर खिलाडिय़ों ने दिखाये फन के जौहर

फर्रुखाबाद: बद्री विशाल डिग्री कालेज के 50वें खेलकूद समारोह के दूसरे दिन आज महाविद्यालय के खेल मैदान पर छात्र-छात्राओं ने अपने क्रीड़ा कौशल का प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के शारीरिक विभागाध्यक्ष डा.शरदचंद्र मिश्रा के निर्देशन में चल रहे खेलकूद समारोह के दौरान प्राचार्य डा.आशुतोष चतुर्वेदी, डा.आरएन त्रिपाठी, डा.संतोष त्रिपाठी, डा.एमएच सिद्दीकी, डा.उमापति, डा.माधुरी दुबे समेत तमाम प्राध्यापकों ने सहयोग किया। आज हुई 5000 मीटर की दौड़ में शिवकांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा वर्ग में कुमारी रितू ने पहला स्थान प्राप्त किया।
गत दिवस महाविद्यालय का त्रिदिवसीय खेलकूद शुरु हुआ। आज दूसरे दिन भाला फेंक, चक्का फेंक, रिले दौड़, ऊंची कूद सहित कई प्रतियोगिताएं हुईं। जिनमें 5000 मीटर छात्र वर्ग में शिवम प्रथम, पुनीत द्वितीय व पृथ्वीराज तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में रितू प्रथम, कविता द्वितीय व गुंजन तीसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर छात्र में अभिषेक प्रथम, शिवम द्वितीय व चांद मियां तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में रितू प्रथम, नीतू द्वितीय व चांदनी शाक्य तीसरे स्थान पर रहीं। ऊंची कूद छात्रा वर्ग में निशी त्रिवेदी प्रथम, शीतल राजपूत द्वितीय व लक्ष्मी तीसरे स्थान पर रहीं। त्रिकूद में आरती पाल प्रथम, निशा त्रिवेदी द्वितीय व फूलवती तीसरे स्थान पर रहीं। 800 मीटर छात्र दौड़ में शिवकांत प्रथम, पुनीत द्वितीय व पृथ्वीराज तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर छात्रा वर्ग में कोई भी प्रतियोगी शामिल नहीं हुए। इस अवसर पर प्राचार्य आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि खेलकूद पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ आवश्यक हैं, क्योंकि खेल से स्वस्थ्य मस्तिष्क व स्वस्थ्य शरीर बनता है। इसलिए खेलकूद में भागीदारी करना भी उतना ही जरुरी है जितना कि पढ़ाई लिखना करना आवश्यक है। डा.शरदचंद्र मिश्रा ने बताया कि खेलकूद कार्यक्रम का समापन बुधवार को सुबह 10 बजे होगा। उन्होंने सभी बच्चों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments