पोलियो महादिवस: डीएम ने बच्चों को पिलाई जिंदगी के दो बूंद

Uncategorized

DM PAWAN KUMAR POLIOफर्रुखाबाद। पोलियो दिवस पर जिलाधिकारी पवन कुमार ने फीता काटकर पोलियो बूथ का उद्घाटन कर बच्चों को जिंदगी के दो बूंद पिलाए। डीएम ने कहा कि कहा कि सभी अपने बच्चों को पोलियो खुराक पिलायें। जिससे कि वह पोलियो जैसे रोग से मुक्ति पा सके।
[bannergarden id=”8″]
रविवार को फतेहगढ़ स्थित मोहल्ला ग्वालटोली में डीएम व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार ने बूथ पर पहुँच कर पोलियो बूथ का जायजा लिया। इस दौरान सपा के जिला सचिव पुष्पेंद्र यादव ने अधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद मौजूद बच्चों को डीएम ने ड्राप पिलाई तथा शहर में बने अन्य बूथों की भी जानकारी ली। डॉ0 आरबी पांडे ने बताया कि मेला रामनगारिया में लगे बूथों पर 2604 बच्चों ने पोलियो ड्राप पी है। वहीं फर्रुखाबाद व फतेहगढ़ में 19 हजार 640 बच्चों को खुराक दी गई जो पिछली बार के अपेक्षा इस बार अधिक है। शहर में 128 पोलियो बूथ लगाये गए थे।
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]