फर्रुखाबाद: आधा दर्जन युवकों ने हेडमास्टर को कार में बंधक बनाकर दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में 35 हजार रुपये लूट लिये। लुटेरे हथियारो से लैस थे| लूट करने वाले लुटेरे पहचान लिए गए है|
[bannergarden id=”8″]
फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला तिर्वा कोठी निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव शहर के मोहल्ला इस्माइलगंज सानी स्थित राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक स्कूल में हेडमास्टर हैं। सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने सायंकाल शहर कोतवाली आकर पुलिस को तहरीर दी कि वह अपनी कार की सर्विस कराने नेकपुर चौरासी के निकट इटावा बरेली हाइवे पर स्थित एजेंसी पर गये थे। सड़क पर ही उन्होंने चालक आदेश कुमार को कुछ कागज की फोटोस्टेट कराने के लिए उतार दिया। इसी बीच बाइकों पर सवार तमंचाधारी आधा दर्जन युवक आ धमके और कुछ युवक उनकी कार में जबरन बैठकर उन्हें तमंचा अड़ाकर गोली मारने की धमकी दी। एक युवक ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार चलाने लगा। युवक उन्हें कार में बंधक बनाये रहे और उनसे श्याम नगर की तरफ ले जाकर 35 हजार रुपये लूट लिये।
[bannergarden id=”11″]
शिक्षक ने बताया कि उनका पूर्व चालक टिल्लू 23 सितंबर 2013 को एक लाख रुपये लेकर भाग गया था। उन्होंने टिल्लू के खिलाफ न्यायालय में मामला दायर कर रखा है। लूट करने वाले युवक टिल्लू से मुकदमा वापस लेने की धमकी भी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वह घबराकर बेहोश हो गये, काफी देर बाद होश आया तो वह फतेहगढ़ में एमआईसी के पास कार में ही बैठे थे तथा लुटेरे युवक भाग चुके थे। लूट करने वालों में उन्होंने आशीष व सुशील को पहचाना है। उन्होने फोन कर अपने चालक को बुलाया और उसके बाद सूचना देने कोतवाली आये।
[bannergarden id=”17″]