डुप्लीकेट मतदाता से सरकार हैरान, चुनाव आयोग परेशान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सरकार के नुमायंदे और चुनाव आयोग डुप्लीकेट मतदाताओ से परेशान है| कई दौर की सख्ती के बाद भी हजारो की संख्या में डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित हो गए है| तहसील सदर में शुक्रवार को बुलाई गई बीएलओ व सुपरवाइजरों की बैठक में अधिकारियों ने एक नाम से दो स्थानों पर मतदाता सूचियों में दर्ज मतदाताओं का सत्यापन घर-घर जाकर 14 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया।
Matdata Farrukhabad
तहसीलदार सदर आरपी चौधरी ने बताया कि पहले दिन फर्रुखाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व सुपरवाइजरों को बुलाकर अभिलेख सौंपे गये। अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, एसडीएम सदर राकेश कुमार पटेल ने 14 जनवरी तक जांच पूरी करने के निर्देश दिये हैं। तहसीलदार ने बताया कि साफ्टवेयर से एक नाम व बल्दियत के मतदाता दो अथवा उससे अधिक जगह चिह्नित किये गये हैं, उनकी जांच घर-घर जाकर की जानी है।

54 बीएलओ अनुपस्थित, कार्रवाई की संस्तुति

कायमगंज : तहसील कार्यालय सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक में 54 बीएलओ अनुपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने जिलाधिकारी को सूचना भेज दंडात्मक कार्रवाई की संस्तुति की। बैठक में उपस्थित बीएलओ व सुपरवाइजरों को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही डि-डुप्लीकेशन प्रिंट देकर निर्देशित किया गया कि जाच कर 14 जनवरी तक उसे कार्यालय में जमा करें।