कौशल विकास योजना में पहले दिन ही दिखा सरकारी कौशल!

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रदेश सरकार की बेरोजगारो को प्रशिक्षित करने की योजना की शुरुआत में ही सरकारी कौशल के दर्शन युवाओ को हो गए| न जनसेवा केन्द्रो की वेबसाइट पर कोई लिंक मिला और न ही लोकवाणी की साईट पर| ऑनलाइन पंजीकरण में कौशल विकास योजना के अंतर्गत पहले दिन कोई पंजीकरण नहीं हो सका। प्रशिक्षणार्थी केंद्रों पर पंजीयन के लिए भटकते रहे। चिह्नित केंद्रों ने योजना से अनभिज्ञता जताई। upsdm.org वेबसाइट पर भी पंजीकरण का लिंक गायब दिखा|
Kaushal Vikas
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन में शुक्रवार से पंजीकरण शुरू होना था। इसके लिए जनपद स्तर पर कई कालेजों व ब्लाक संसाधन केंद्रों व सुविधा केंद्रों को चयनित किया गया था। पंजीकरण कराने को जागरूकता फैलाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी लगा कर बैठकें कराई गयी थीं। जिलाधिकारी ने भी तहसीलों में बैठक कर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गये थे। इसके बावजूद योजना के पहले दिन एक भी पंजीकरण नहीं हो सका।

[bannergarden id=”8″]
लाभार्थी पंजीकरण के लिए भटकते रहे। अधिकांश केंद्रों पर पंजीकरण के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी। हद तो यह है कि योजना की वेबसाइट तक शुरू न हो सकी। निर्धारित ‘यूपीएसडीएम.ओआरजी’ पर क्लिक करने पर ‘वेबसाइट उपलब्ध नहीं’ का संदेश लाभार्थियों का मुंह चिढ़ाता दिखा।
[bannergarden id=”11″]

मिशन के जिला सचिव डा. डीआर विश्वकर्मा ने बताया कि पंजीयन केंद्रों को आदेश प्राप्त कराने के विषय में संबंधित अधिकारियों से जानकारी की जायेगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण चूंकि ऑनलाइन होना है इस लिए वेबसाइट पर अत्यधिक दबाव के कारण कुछ समस्या रही है। इसे एक दो दिन में ठीक कर लिया जायेगा।
[bannergarden id=”17″]