बैठक के लिए भी नहीं खुला सपा कार्यालय, कार्यकर्ताओं ने बाहर की गुफ्तगू

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के जनपद संगठन में चल रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को पार्टी की मासिक बैठक में शामिल होने आये नगर अध्यक्ष व विभिन प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं को उस समय बैरंग लौटना पड़ा जब बैठक करने के लिए कार्यालय का गेट ही नहीं खोला गया। जिसके बाद सभी कार्यकर्ता गेट पर ही खड़े खड़े गुफ्तगू करते दिखायी दिये।mahtaab khan

रविवार को सपा के नगर अध्यक्ष महताब खां अपने अन्य साथियों व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ, व्यापार सभा के पदाधिकारियों के साथ पार्टी कार्यालय आवास विकास में बैठक करने पहुंचे। लेकिन जब कार्यालय का मुख्य गेट बंद मिला तो नगर अध्यक्ष ने कार्यालय के कर्मचारी सत्यप्रकाश से गेट खोलने के लिए कहा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिस पर कर्मचारी सत्यप्रकाश ने कहा कि उनको सपा जिलाध्यक्ष का आदेश मिला है कि यहां कोई बैठक नहीं होगी। जिसके बाद हताश कार्यकर्ता कार्यालय गेट के सामने ही आपस में गुफ्तगू करते रहे। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का कहना था कि बैठक करने के लिए उन्हें नहीं रोका जा सकता।

इस सम्बंध में नगर अध्यक्ष महताब खां ने जेएनआई को बताया कि इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष से की जायेगी। इस दौरान ओमप्रकाश शर्मा, कृष्णकांत, रवीशरण यादव आदि मौजूद रहे।