जाम से निबटने को एसडीएम व कोतवाल ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) :  नगर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी कायमगंज प्रहलाद सिंह और कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने नगर के ट्रांसपोर्ट चौराहे पर लगे ठेले ठेलियां व अन्य खडे डग्गामार वाहनों को हटाकर जाम साफ कराया।sdm kaimganj prahlad singh
शनिवार को नगर के व्यस्ततम चौराहे ट्रांसपोर्ट पर ठेले ठेलियों व डग्गामार वाहन के सडक के किनारे खडे रहने के कारण बराबर जाम की समस्या बनी रहती है और लोग मिनटों का रास्ता घंटों में तय कर पाते हैं।

यही नहीं डग्गामार वाहन अपनी गाडियों को आडा तिरछा खडा करके जहां सवारियों को बैठालने के चक्कर में उनसे चींखातानी करते रहते हैं। इन डग्गामार वाहनो के चालक और परिचालक इतने उद्धंड और अषिश्ट हैं कि महिलाओं तक को खीचने और उनको सामान छींनकर उन्हें गाडी में बैठने पर विवष करते रहते हैं। यह आये दिन की कहानी है। जिससे आम लोगों के साथ साथ महिलाएं सबसे ज्यादा परेषान और भयभीत देखी जाती रही है। डग्गामार वाहनों के अलावा ट्रांसपोर्ट चौराहे पर ठेली दुकानदार सडक के किनारे अपनी ठेलियां खडी करके दिन भर दुकानदारी करते रहते हैं, जिससे संकरी सडकें और भी संकरी हो जाती हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

ट्रांसपोर्ट चौराहा और पुलगालिब तिराहा नगर के दो ऐसे स्थान हैं जहां पर भीड के साथ साथ गन्ना लदी गाडियां मंडी को जाते आलू के ट्रेक्टर  और दिल्ली एटा आने जाने वाली बसों का बराबर आवागमन होता रहता है। इसी को देखते हुये उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह को साथ लेकर ट्रांसपोर्ट चौराहे पहुंचे। जहां उन्होंने डग्गामार वाहनो के साथ साथ सडक पर खडे ठेली दुकानदारों को भी हडकाकर ट्रांसपोर्ट चौराहे को खाली कराया। वहीं डग्गामार वाहनों के चालक गाडी में बैठाने के लिए महिलाओं के साथ खींचतान कर रहे थे इन दोनों वाहन चालकों को एसडीएम ने हिरासत में लेने के निर्देश दिए।