पटेल प्रतिमा के लिए लोहा एकत्र करने की भाजपा ने बनायी रणनीति

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आवास विकास कालोनी स्थित ब्रह्म्म्दत्त द्विवेदी फाउन्डेसन भवन में सरदार पटेल की प्रतिमा के लिए लोहा एकत्र करने की रणनीति बनायी |bjp baithak

भाजपा नेताओं ने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री के द्वारा सरदार पटेल की विशाल लोहे की प्रतिमा का निर्माण कराया जाएगा | जिसके लिए कार्यकर्ता एक दिन पूर्व सूचना देकर गाँव-गाँव जायेंगें और ग्रामीणों से ढाई-ढाई किलो लोहा एकत्र करेंगें | गाँवस्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सरदार पटेल के जीवन पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा | निचले स्तर से ऊपरी स्तर तक तीन निबन्धों का चयन किया जाएगा | राष्ट्रीय स्तर पर चयनित निबंध लेखकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बैठक में मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा कि यदि सरदार देश के प्रथम प्रधानमंत्री होते तो जम्मू एवं कश्मीर में विवाद ही नहीं होता। सुशील शाक्य ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश को एक सूत्र में पिराने के लिए गांव गांव से लोहा एकत्र करने का संकल्प लिया है।

कानपुर क्षेत्र लौह संग्रह सहयोग समिति के संयोजक डॉ भूदेव राजपूत ने बताया कि वह तथा जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार एवं समिति के सदस्य अशोक कटियार एडवोकेट १० दिसम्बर को प्रशिक्षण लेने लखनऊ जायेंगें | १५ दिसम्बर को वद्री विशाल कालेज से पटेल पार्क तक पैदल मार्च का आयोजन किया जायेगा| ११ से १४ दिसम्बर तक मंडल स्तर की बैठकों का आयोजन किया जाएगा.

 

बैठक में पूर्व विधायक सुशील शाक्य, भाजपा नेता सत्यपाल सिंह, अशोक कटियार, डॉ रामशरण कटियार, मीडिया प्रभारी दिलीप भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे |