KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : शातिर अपराधियों को अलीगढ़ से पुलिस वैन द्वारा लखनऊ पेशी कराकर लौट रही पुलिस वैन के चालक को अचानक सीने में तेज दर्द होने लगा। पुलिस वैन चालक ने गाडी रोककर कायमगंज पुलिस से मदद की बात कही। जिस पर कायमगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाडी को अपने घेरे में लिया।
बीती रात लखनऊ से पेशी कराकर लौट रही पुलिस वैन के चालक रूकुमपाल सिंह पुत्र गंगासिंह निवासी अलीगढ़ पुलिस लाइन को सीने में तेज दर्द होने लगा। चालक ने पुलिस वैन को कायमगंज नगर के पुलगालिब खां पर लाकर खडा कर दिया। इस वैन में लगभग 4 से 5 शातिर अपराधी बैठे हुये थे। इस पुलिस वैन के साथ दरोगा कुंवर पाल सिंह तथा 3 से 4 सिपाही भी साथ चल रहे थे। दरोगा कंुवर पाल ने बताया कि अलीगढ़ पुलिस लाइन से इन शातिर अपराधियों को लखनऊ पेशी पर ले गये थे। पेशी होने के बाद लौटते समय अचानक पुलिस वैन के चालक रूकुमपाल के सीने में दर्द होने लगा। जिससे उसने वैन कायमगंज में लाकर पुलगालिब खां पर खडी कर दी। कुंवर पाल से अपने उच्चाधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिस पर अलीगढ़ के अधिकारियों ने फर्रुखाबाद एसपीसे सम्पर्क साधते हुये घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसके बाद कोतवाली कायमगंज पुलिस हरकत में आते हुये पुलगालिब खां पर पहुंची और उसने इस शातिर अपराधियों से भरी वैन को अपने घेरे में ले लिया। वहीं चालक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुये उसे लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। लेकिन इस वैन में शातिर अपराधी होने के वजह से उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार दरोगा कुंवर पाल ने कायमगंज पुलिस से ड्राइवर के लिए मांग की। लेकिन कोतवाली पुलिस के पास कोई भी ड्राइवर नहीं मिल सका। इसके बाद पुलिस ने एक सपा नेता से सम्पर्क साधते हुये ड्राइवर की मांग की जिस पर सपा नेता ने अपना निजी ड्राइवर पुलिस को दिया। देर रात तक ड्राइवर के इंतजार में यह वैन सरकारी अस्पताल में खडी रही। ड्राइवर के पहुंचने पर कायमगंज पुलिस ने और पुलिस बल के साथ इस पुलिस वैन को अलीगढ़ के लिए रवाना किया।