एसीओ चकबंदी की गाड़ी में लगी नीली बत्ती एसडीएम ने उतरवाई

Uncategorized

FARRUKHABAD : चकबंदी विभाग के एसीओ में गैर कानूनी ढंग से नीली बत्ती लगी होने की जानकारी वकीलों को हुई तो उन्होंने हंगामा करते हुए पुलिस व एसडीएम को सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम राकेश कुमार व फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र परिहार ने गाड़ी से नीली बत्ती उतरवा दी।blue light car

चकबंदी विभाग के एसीओ आर बी लाल की बैगन आर संख्या यूपी 32 एफए 2846 चकबंदी कार्यालय के बाहर खड़ी थी। सोमवार को जैसे ही वकीलों की नजर नीली बत्ती लगी गाड़ी पर पड़ी तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया और उपजिलाधिकारी राकेश कुमार व फतेहगढ़ कोतवाल को फोन पर सूचना दी। एसडीएम सदर राकेश पटेल व इंस्पेक्टर फतेहगढ़ जितेन्द्र सिंह परिहार मौके पर पहुचे। जहां वकीलों ने कहा कि नीली बत्ती लगाने का हर किसी को अधिकार नहीं है। जबकि एसीओ खुलेआम नीली बत्ती लगाये हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिस पर एसडीएम ने कहा कि हम लोग तो केवल नीली बत्ती उतरवाकर चालान काट सकते है। वकील जिस पर सहमत हो गये। एसडीएम ने कोतवाल को नीली बत्ती उतारने व चालान काटने के निर्देश दिये। फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने एसीओ की गाड़ी से नीली बत्ती उतार कर चालान काट दिया।वहीं इण्डिका कार को पुलिस ने कोतवाली में खड़ा करवा दिया।blue light car1