SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : विदेश मंत्री एवं जनपद के सांसद सलमान खुर्शीद ने सांसद निधि से शमसाबाद कस्बे में 1230 मीटर लम्बी 41 लाख रुपये से बनवायी गयी सीमेंटेड सड़कों का उदघाटन किया। इस दौरान श्री खुर्शीद का कांग्रेसियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
शमसाबाद में गलियों व नालियों के निर्माण हेतु विदेश मंत्री द्वारा सांसद निधि से मोहल्ला खानपुर गांव की चार सड़कों का लोकार्पण किया। जिसके बाद थाने के पास से इमली दरबाजा तक सम्पर्क मार्ग 560 मीटर लम्बी सड़क 17 लाख की लागत से सासंद निधि से बनायी गयी। जिसका श्री खुर्शीद ने फीता काटकर उदघाटन किया। तराई मोहल्ले में अर्चना टाकीज से वसुउर्रहमान के घर तक 370 मीटर लम्बी 13 लाख की लागत से बनायी गयी सीमेंटेड सड़क, घटियापुर मोहल्ले मे 180 मीटर लम्बी एवं साढ़े सात लाख रुपये की लागत से बनायी गयी सड़क के अलावा घटियापुर रोड से चमन के घर तक व मोहल्ला सैदवाड़ा में लड्डन खां के घर से इफ्तियार के मकान तक 120 मीटर लम्बी एवं साढ़े तीन लाख की लागत से सांसद निधि से बनायी गयी सीमेंटेड सड़कों का उदघाटन किया। [bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इस दौरान श्री खुर्शीद के साथ ठेकेदार सियाराम, पुन्नी शुक्ला, उजैर खां, शिराज खां, भैया, संजय पाठक, डा0 पी एन सक्सेना आदि मौजूद रहे।
विकलांग छात्रा ने खुर्शीद से की फीस माफी की मांग
विदेश मंत्री जिस समय शमसाबाद के मोहल्ला तराई से गुजर रहे थे तभी बीएड की विकलांग छात्रा शायना ने ने फीस माफ कराने की मांग की। सलमान खुर्शीद ने आश्वासन दिया कि फीस माफ करा दी जायेगी।