सर्वोदय मण्डल ने दी अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी

Uncategorized

FARRUKHABAD : विद्युत शवदाहगृह और ट्रीटमेंट प्लांट लगवाने के लिए काफी दिनों से संघर्ष कर रहे सर्वोदय मण्डल ने शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते पुनः अनिश्चितकालीन अनशन करने की चेतावनी दी है और कहा है कि इस बार अगर मांगें निश्चित समय पर पूरी नहीं हुईं तो संगठन के अनशन की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।sarvoday mandal

बीते कुछ समय से सर्वोदय मण्डल और सर्वोदय मित्र मण्डल के पदाधिकारी मिड रोड पार्किंग, आवारा पशुओं व अवैध रूप से पशु वध को लेकर प्रशासन को चेता रहे हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। सर्वोदय मण्डल के मंत्री लक्ष्मण सिंह व अन्य लोगों ने मोहल्ला जटवारा स्थित चन्द्रपाल वर्मा के आवास पर बैठक कर प्रशासन से कहा है कि मिड रोड पार्किंग हटाने को 29 नवम्बर तक का समय दिया है। नही तो 30 नवम्बर को मुख्य मार्ग जाम कर मिड रोड पार्किंग हटवाने का प्रयास किया जायेगा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वहीं विद्युत शवदाह गृह व ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 6 दिसम्बर तक कार्यवाही करने का समय प्रशासन को संगठनों ने दिया है। 7 दिसम्बर को सोता बहादुरपुर शमशानघाट के निकट अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है।

लोहिया अस्पताल में बड़े पैमाने पर रैबीज के इंजेक्शन ब्लेक में बिकने की बात भी वार्ता में प्रमुखता से उठी और कहा गया कि प्रशासन लम्बे समय से लोहिया अस्पताल के अंदर बने दो रैन बसेरों को शुरू नहीं करा पा रहा है। जिससे सर्दी में लोहिया अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को अस्पताल के बाहर ठिठुरना पड़ता है, आदि मांगों का चिट्ठा प्रशासन के सामने चुनौतीपूर्ण तरीके से रखा गया है। सोमवार को संगठन के पदाधिकारी जिलाधिकारी को पुनः इस सम्बंध में ज्ञापन देने वाले हैं।

इस दौरान गोपालबाबू पुरवार, मुन्नालाल राजपूत, कन्हैयालाल शाक्य, विद्यानंद आर्य, राकेश शाक्य, अनिल कुशवाह, बजरंग बहादुर सिंह, अब्दुल हमीद, शिवनारायन वर्मा आदि मौजूद रहे।