मरीजों से वसूली करने वाले एम्बुलेंस चालक को रिलीव करने के आदेश

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज में मरीजों से एम्बुलेंस चालक द्वारा मरीजों को अस्पताल लाने एवं उनके जरूरत के काम करवाने के नाम पर प्रति दिन हजारों रुपये की वसूली की जाती है। एम्बुलेंस चालक द्वारा वसूली किये जाने की शिकायत एमओआईसी मानसिंह द्वारा सीएमओ से की गयी तो उन्होंने एम्बुलेंस चालक को रिलीव करने के आदेश दिये हैं।ambulence

102 नम्बर एम्बुलेंस चालक आदेश कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र की एम्बुलेंस चलाता है। आदेश द्वारा मरीजों से आये दिन रुपये वसूल किये जाते हैं। जो मरीज उसे रुपये नहीं देता उसको काफी टाल मटोल करके देर करता है। वहीं अस्पताल में भी जरूरी काम से आने वाले मरीजों के परिजनों से भी एम्बुलेंस चालक द्वारा ठगी करता है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

इसी समस्या को लेकर कुछ भुक्तभोगी मरीज एमओआईसी मानसिंह के पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस चालक द्वारा जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर 200 रुपये वसूल लिये गये। इसके अलावा कई मरीजों ने शिकायत की कि चालक द्वारा उनको अस्पताल तक पहुंचाने में रुपये वसूले गयी।

भ्रष्ट एम्बुलेंस चालक की शिकायत एमओआईसी मानसिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार से की गयी। जिन्होंने एमओआईसी को निर्देश दिये कि ऐसे भ्रष्ट चालक को तत्काल रिलीव करके मुख्यालय भेजा जाये।