KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : कमालगंज स्वास्थ्यकेन्द्र में सीएमओ राकेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रसव पीड़ित महिलाओं के परिजनों ने जब रुपये लेकर प्रसव कराये जाने की शिकायत सीएमओ से की तो उन्होंने एमओआईसी की जमकर क्लास लगा दी।
निरीक्षण के दौरान महिलायें शवनम पत्नी तालिब निवासी ईसापुर ने शिकायत की कि उससे 500 रुपये लेकर प्रसव कराया गया। वहीं राबिया बेगम पत्नी मोतीन निवासी राजेपुर सरायमेदा से 400 रुपये लिये गये। नूरवानो पत्नी सुलेमान निवासी कतरौली पट्टी 300, रचना पत्नी धर्मेन्द्र निवासी उबरीखेड़ा से 600 रुपये लिये गये। शिवरानी पत्नी अबधेश निवासी गांधी नगर भटपुरा से 600 रुपये लिये गये। नूरजहां पत्नी मोहम्मद अख्तर निवासी ईसापुर से 500 रुपये लिये जाने की शिकायत सीएमओ से की गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिस पर सीएमओ ने मौजूद एमओआईसी मान सिंह की जमकर क्लास लगायी. मओआईसी मान सिंह ने ड्यूटी पर तैनात एएनएम जनक नंदिनी से पूछताछ की। जनकनंदिनी ने बताया कि बाहर से दवा मंगाने के लिए रुपये लिये थे। जिस पर मओआईसी मान सिंह ने दवा दिखाने के लिए कहा कि कौन सी दवा आपने मंगवाई है। जिसके बाद एएनएम बगलें झांकने लगी। वहीं रात की ड्यूटी पर तैनात रही दूसरी एएनएम सत्यवती के द्वारा भी प्रसूताओं से वसूली किये जाने की बात सामने आयी। सीएमओ ने चेतावनी दी कि भविष्य में शिकायत मिली तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।