भाजपा पर भड़के सपा जिलाध्यक्ष, कहा बदले की भावना से पार्टी नहीं करती काम

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी व उनके पिता डा0 हरिदत्त द्विवेदी व अन्य पर डकैती सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज होने की बात पर भाजपा नगर कमेटी ने बैठक कर सत्ताधारी दल के इशारे पर भाजपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाने की बात कही। इस वयान पर सपा जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव भड़क गये और उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बदले की भावना से कोई काम नहीं करती। पुलिस पीड़ित के साथ निष्पक्षता से जांच करे।CHANDRA-PAL-YADAV-SAPA1

भाजपा नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी व उनके पिता हरिदत्त द्विवेदी के मामले का संज्ञान लेते हुए भारतीय जनता पार्टी नगर कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भाजपा नेताओं पर जिस तरह से फर्जी मुकदमें लगाये जा रहे हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी व उनके पिता डा0 हरिदत्त द्विवेदी सहित अन्य कई पर पड़ोसी अनूप कुमार शुक्ला के मकान पर अवैध कब्जे को लेकर तोड़फोड़ करने, महिलाओं व अन्य लोगों के साथ मारपीट करने के साथ नगदी व जेबर लूट लेने जैसे कई संगीन आरोप लगे थे। हालांकि प्रांशुदत्त द्विवेदी का कहना है कि वह घटना के समय जिले में नहीं थे। पार्टी कार्य से बाहर थे। उन पर फर्जी तरीके से मुकदमा लगा है। परन्तु पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा नेता व उनके पिता पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद भाजपा नगर कमेटी ने गंगानगर निवासी भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री रामवीर शुक्ला के आवास पर बैठक की। जिसमें नगर अध्यक्ष के द्वारा भाजपा नेताओं पर फर्जी मुकदमें सत्ताधारी पार्टी द्वारा लगाये जाने की बात कही गयी।

भाजपा नगर अध्यक्ष के इस वयान पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव भड़क गये और उन्होंने जेएनआई को फोन पर तीखी प्रतिक्रिया दर्ज करायी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी पर भी आरोप लगाना बहुत आसान है। खासकर जब वह सत्ता में हो। समाजवादी पार्टी बदले की भावना से कार्य नहीं करती। भारतीय जनता पार्टी को भाजपा नेता की पैरवी की जगह पीड़ित पक्ष की मदद करनी चाहिए। आरोपी अगर दोषी नहीं है तो पुलिस जांच में सब साफ हो जायेगा। पुलिस को भी मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। सपा की कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास पुलिस बिलकुल न करे और आरोपियों पर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस की आरोपियों के प्रति ढिलाई का कारण वह पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछेंगे और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाया जायेगा। समाजवादी पार्टी भाजपा नेता पर मुकदमा क्यों लगायेगी इसका कोई कारण भी तो होना चाहिए। भाजपा नेता कोई प्रत्याशी नहीं है, जिस पर प्रतिस्पर्धा के चलते मुकदमा सपा ने लगवाया हो।