अदालत के आदेश पर राइफल व नगदी लूटने का मुकदमा दर्ज

Uncategorized

FARRUKHABAD : अदालत के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने जनपद एटा के थाना नया गांव निवासी रामवीर पुत्र सूबेदार की राइफल व नगदी लूटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भगू निवासी युवक रामवीर 2 अगस्त 2013 को आनंद बिहार दिल्ली से एटा के लिए आ रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उन्हें फर्रुखाबाद डिपो की बस में नशीला पदार्थ सुघाकर 315 बोर राइफल एवीक्यू614056 व लाइसेंस संख्या 767 व बैग में रखे 15 हजार रुपये, कपड़े आदि लूट लिये। अदालत के आदेश पर धारा 328, 379 के तहत शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]