KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम रोजगार सेवकों ने मानदेय की मांग को लेकर सोमवार को विकासखण्ड कार्यालय में पहुंचकर बीडीओ का घेराव किया। जिसके बाद ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लाक कार्यालय में ताला डालकर बंद करने का भी प्रयास किया। लगभग आधा घंटा तक ब्लाक कार्यालय में ताला भी पड़ा रहा।
कई महीनों से रुके हुए मानदेय की मांग को लेकर सोमवार को ग्राम रोजगार सेवक इकट्ठे होकर विकास खण्ड कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने पहले तो धरना प्रदर्शन करना शुरू किया। जिसके बाद ग्राम रोजगार सेवकों ने खण्ड विकास कार्यालय में बीडीओ का घेराव किया। बीडीओ द्वारा संतोष जनक जबाब नहीं देने पर ग्राम रोजगार सेवकों ने कहा कि हम लोग यहीं बैठे हैं, आप भी कार्यालय से बाहर नहीं जायेंगे। इसके बाद ग्राम रोजगार सेवकों ने ब्लाक का बाहर से गेट बंद कर दिया और अंदर ही लगभग आधा घंटा तक खुद व बीडीओ बंद बने रहे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
ग्राम रोजगार सेवकों ने प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान व सचिवों की मिलीभगत से लाखों रुपये का घोटाला किया जा रहा है। जबकि रोजगार सेवकों को महीनों से रुका हुआ मानदेय तक नहीं दिया जा रहा है।
बृजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में हुए आंदोलन के दौरान संजीव कुमार, सोनम, ममता, अफरोजा, संजो, सियादेवी, शिवकुमार, विपिन कुमार, मोहम्मद रजा, सर्वेश कुमार, फिरोज खान, सुनील कुमार आदि आधा सैकड़ा ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।