‘मुझ पर बोलने की राजेंद्र चौधरी की हैसियत नहीं’- नरेश अग्रवाल

Uncategorized

naresh agarwalलखनऊ: खबर आ रही है कि सपा सांसद नरेश अग्रवाल की जुबान ‌एक बार फिर फिसल गई है। उन्होंने सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की हैसियत पर सवाल खड़ा कर दिया है। नरेश अग्रवाल ने रविवार को कहा ‌कि यूपी के जेल एवं कारागार मंत्री राजेंद्र चौधरी की इतनी हैसियत नहीं है कि वो मुझ पर कुछ कमेंट करें। नरेश अग्रवाल ने यहां तक कह डाला कि जो बोलना होगा, वो नेताजी बोलेंगे।

दरअसल, मोदी पर अग्रवाल के विवादित बयान के बाद शनिवार को राजेंद्र चौधरी ने कहा था कि नरेश अग्रवाल पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं।

क्या था नरेश अग्रवाल का विवादित बयान
नरेंद्र मोदी पर अपने बयान में नरेश अग्रवाल ने एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। नरेश अग्रवाल ने कहा, “जहां तक परिवारवाद की बात कर रही है बीजेपी, मैं ये कह रहा हूं कि जिस बीजेपी में शादी का चलन ही नहीं है वो परिवार का मतलब क्या समझेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
नरेश ने यह भी कहा था, ”हमारे यहां गांवों की कहावत है कि अगर **** से आशीर्वाद लेने जाओ तो वो कहती है कि मेरी तरह हो जाओ।”
भारतीय जनता पार्टी ने नरेश अग्रवाल के इस बयान की कड़ी आलोचना की है। लेकिन आपत्तिजनक बयानों का ये ऐसा पहला मामला नहीं है जिससे राजनीति में हंगामा मचाया हो।