शराब ठेके पर बैठा रहा गेट मैन, फाटक बंद किये बिना गुजर गयी एक्सप्रेस ट्रेन

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में आये दिन रेल दुर्घटना होते होते टल रही है लेकिन लापरवाही करने से अभी भी गेट मैन व अन्य अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं। शहर की नेकपुर गुमटी पर गेट मैन शराब के ठेके पर बैठा रहा और फाटक बंद किये बगैर ही मथुरा एक्सप्रेस गुजर गयी। यह नजारा देख क्रासिंग  से गुजर रहे लोगों की रूह कांप गयी। हालांकि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।train645_1331713669

शाम तकरीबन सवा छः बजे कानपुर से फर्रुखाबाद आयी मथुरा कासगंज एक्सप्रेस नेकपुर गुमटी नम्बर 150 से गुजर रही थी। गुमटी पर तैनात गेटमैन हरदयाल पड़ोस में ही स्थित देशी शराब के ठेके पर मौज लेता रहा। धड़ धड़ करती हुई एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर बिना फाटक बंद पर ही गुजर गयी। जिसके बाद गेटमैन हरदयाल को पता चली तो वह घबरा गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

हालांकि क्रासिंग से गुजर रहीं सवारियां ट्रेन आती देख अपने स्थान पर रुक गये। बिना फाटक बंद के ट्रेन गुजरते देख लोगों की रूह कांप गयी। वहां से निकल रहे लोगों ने अनायास ही रेलवे प्रबंधन को कोसते हुए कहा कि इसी प्रकार रेल दुर्घटनायें आये दिन हो रहीं हैं। लेकिन रेलवे प्रबंधन व्यवस्था में सुधार करने की बजाय सैकड़ों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर नियम कानून को ताक पर रख रहा है।