KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद जनपद में रसोई गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी से पात्र उपभोक्ताओं को समय से सिलेण्डर नहीं मिल पा रहे हैं। रविवार को पुलिस ने एक मुखबर की सूचना पर कालाबाजारी में बिकने जा रहे १८ गैस सिलेन्डरों को दो कारों से बरामद किया।
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि मारूति कार संख्या डीएल ३सीबी ४६७९ तथा यूपी १२ जे ९५३७ गैस सिलेन्डरों को लेकर पितौरा रेलवे क्रासिंग की ओर जा रही है। पुलिस ने क्रासिंग पर जाकर इन कारों को रोक लिया। जिससे सिलेन्डर बरामद कर लिए गये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पुलिस दोनों कारों को उनके चालकों सहित कोतवाली ले आयी। इस सम्बन्ध में पूर्ति विभाग समेत अन्य उच्चाधिकारियों को पुलिस की ओर से सूचना दे दी गई। बताया गया है कि यह सिलेन्डर दूसरे जनपद से लाये गये हैं। जिन्हें नगर के दो दूकानदारों के यहां पहुंचाया जाना था।