शरद पूर्णिमा पर सैकड़ों भक्तों ने लगायी गंगा में डुबकी, युवती डूबी

Uncategorized

FARRUKHABAD : शरद पूर्णिमा पर हजारों अनुयायियों ने गंगा में डुबकी लगाकर अपने को धन्य किया। सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ में शाहजहांपुर से गंगा स्नान के लिए आयी युवती गंगा के तेज बहाव में बह गयी। जिसकी तलाश की जा रही है।ganga snan

घटियाघाट पर सुबह पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के थाना गढि़या रंगीन क्षेत्र के गांव लालन नगला निवासी श्यामपाल कुशवाह की पुत्री नीलम बुआ व अन्य परिजनों के साथ गंगा नहाने आयी थी। अचानक वह गायब हो गई। बुआ व अन्य परिजनों ने पुत्री के गंगा में डूबने की जानकारी दी।

घटियाघाट चौकी प्रभारी सत्य निरूपण यादव ने बताया कि उन्होंने गोताखोर बुलवाकर युवती को गंगा में तलाश कराया, लेकिन उसका पता नहीं चला। बुआ ने नीलम को नहाते हुए देखा था, लेकिन डूबते हुए देखने की पुष्टि किसी ने नहीं की।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”8″]

वही शरद पूर्णिमा पर गंगा नहाने आये कई श्रद्धालुओं के कपड़े, रुपये आदि सामान घटियाघाट से चोरी कर लिया गया। पुलिस ने एक बालक को चोरी करने के आरोप में हिरासत में लिया है। चौकी प्रभारी सत्य निरूपण यादव ने बताया कि मैनपुरी के निवासी एक श्रद्धालु ने पेंट चोरी होने की सूचना दी थी। शक में एक बालक को बैठाया गया है। वह हरदोई के सांडी का निवासी है। उसके पिता को बुलाया गया।