‘सरकार’ के आगे सरकार दंडवत

Uncategorized

Daundiaउन्नाव: डौंडिया खेड़ा के राजा राव रामबक्स के किले में खजाना की कहानी दो सरकारों के इर्द गिर्द घूम रही है। शोभन सरकार के दावे के बाद सूबे व केंद्र की सरकार की नुमाइंदगी करने वाले अधिकारी पगडंडी से किले तक की धूल फांक रहे हैं। पुलिस का पहरा है। अफसर पल-पल पर नजर रखे हैं। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में दर्जा राज्यमंत्री सुनील सिंह यादव भी बता गए कि शोभन सरकार के दावे पर प्रदेश सरकार की भी नजर है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शोभन सरकार के दावे के साथ क्षेत्र के उनके अनुयायी भी शिद्दत से खड़े हैं। वैसे तो लोग उनके हर आदेश को अध्यादेश की तरह मानते हैं, लेकिन किले में हजार टन खजाना होने का सवाल बड़ा होने के कारण तमाम लोग किंतु परंतु कर रहे हैं, लेकिन दावे को झुठला नहीं पा रहे हैं। सरकार के दावे का असर ही है कि प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि किले की ओर दौड़ पड़े हैं। जिलाधिकारी विजय किरण आनंद एवं एसपी सोनिया सिंह एसडीएम के साथ दोपहर में किला पहुंचे। जीएसआई और एएसआई के वरिष्ठ अधिकारियों संग जिला मुख्यालय में बैठकर खुदाई की रणनीति बनाई। विधायक कुलदीप सिंह सेंगर भी किला पहुंचे और उम्मीद जताई की शोभन सरकार का दावा सच निकले। यह शोभन सरकार का मजबूत दावा ही है कि सरकार के इशारे पर पूरी प्रशासनिक मशीनरी व्यवस्था में जी जान से जुटी है।