FARRUKHABAD : तहसील दिवस में सैय्यद आशिक अली द्वारा जिलाधिकारी को दिये शिकायतीपत्र में कहा है कि बाबू सिंह डिग्री कालेज के नाम पर उनकी जमीन पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। जिसको मऊदरवाजा पुलिस भी संरक्षण दिये हुए है और एसडीएम सदर के द्वारा निर्माण रुकवाने के निर्देश के बावजूद आज तक निर्माण नहीं रुकवाया गया।
आशिक अली व जफर हुसैन आदि का आरोप है कि जिस जमीन पर बाबू सिंह डिग्री कालेज का निर्माण ग्राम खारबंदी में शहर के अंदर किया जा रहा है उस पर पूर्व से ही मुकदमा चल रहा है। जिसका एक वाद एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत किया गया तो एसडीएम सदर ने थाना मऊदरवाजा पुलिस को निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिये थे।
जिसके बावजूद मऊदरवाजा पुलिस ने एसडीएम के आदेश को ताक पर रखकर निर्माण कार्य नहीं रुकवाया। 6 सितम्बर व 30 सितम्बर को मऊदरवाजा पुलिस को आदेश दिये गये कि मौके पर जाकर बन रही बाउंड्री बाल को रुकवाया जाये। लेकिन पुलिस द्वारा निर्माण नहीं रुकवाया गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
10 अक्टूबर को एसडीएम सदर द्वारा पुनः आदेश दिया लेकिन फिर भी पुलिस निष्क्रिय की निष्क्रिय रही। बाबू सिंह डिग्री कालेज के नाम पर लगातार निर्माण कार्य जारी है। सैय्यद आशिक अली ने जिलाधिकारी से मांग की है कि प्रार्थी की आराजी पर किये जा रहे अवैध निर्माण को रुकवाया जाये। जिससे उसे हानि न उठानी पड़े।