लखनऊ: कभी अफसरों पर मेहरबान रहने वाली सपा सरकार ने इस बार अपना तर्ज बदल दिया है। अब गलतियों पर निलंबन तक की कार्यवाही में जरा भी देरी नहीं की जा रही है। गृह सचिव सर्वेश चंद्र मिश्र केंद्रीय सेवाओं से यूपी काडर के छठे अधिकारी हैं, जिन्हें सरकार ने निलंबित किया है। राज्य सरकार विभिन्न मामलों में अब तक दो आईएएस और चार आईपीएस अफसरों को निलंबित कर चुकी है।
आईएएस अफसरों में मिश्र के अलावा पिछले दिनों नोएडा से प्रशिक्षु आईएएस एसडीएम दुर्गाशक्ति नागपाल का मामला शामिल है। दुर्गाशक्ति का निलंबन कुछ दिनों पहले ही समाप्त कर उन्हें बहाल किया गया। आईपीएस अधिकारियों में सुभाष दुबे, आरपी चतुर्वेदी, ओपी सागर व डीपी श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सुभाष दुबे को पिछले दिनों मुजफ्फरनगर दंगे में निलंबित किया गया, जबकि हाल में ही बहाल हुए डीपी श्रीवास्तव को अंबेडकरनगर में हुए सांप्रदायिक संघर्ष के मामले में निलंबित किया गया था। जबकि प्रतापगढ़ के स्थान में हुए सांप्रदायिक संघर्ष में वहां के एसएसपी ओपी सागर को निलंबित करा गया था। इसके अलावा जालौन के एसएसपी आरपी चतुर्वेदी को निलंबित किया गया था।
जबकि फैजाबाद में हुए दंगे के आरोप में वहां के तत्कालीन एएसपी (पीपीएस) व सिटी मजिस्ट्रेट (पीसीएस) को निलंबित किया जा चुका है।