सेना में भर्ती देखने आये युवकों ने की तोड़फोड़, एटीएम व पुलिस बोर्डों को भी बनाया निशाना

Uncategorized

FARRUKHABAD : फतेहगढ़ स्थित जाट रेजीमेंट में भर्ती देखेने आये युवकों ने नगर में भारी तोड़फोड़ की। युवकों ने चौराहे पर स्थित एटीएम के अलावा क्षेत्राधिकारी नगर के कार्यालयyuvak के सामने लगा बोर्ड सहित कई प्राइवेट बोर्डों को तोड़ कर फेंक दिया। सूचना पर सेना के जवानों ने आकर उपद्रवी युवकों को शांत किया। एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है।

सोमवार को जाट रेजीमेंट में सेना की भर्ती के लिए दौड़ इत्यादि होनी थी। जिसके लिए रविवार को ही सैकड़ों की संख्या में युवकों ने आकर डेरा जमा लिया। सेना की रैली भर्ती में आये युवकों की सबसे पहले फतेहगढ़ चौराहा स्थित आईसीआईसीआई एटीएम के गार्ड से कुछ कहासुनी हो गयी। गार्ड से कहासुनी होने के बाद युवकों ने एटीएम के शीशे इत्यादि तोड़ दिये। जिसके बाद युवकों ने कई प्राइवेट बोर्डों को भी अपना निशाना बनाया।icici bank atm

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बेखौफ अराजक तत्व युवकों ने पुलिस विभाग के बार्डों को भी नहीं बख्सा। युवकों ने क्षेत्राधिकारी नगर के कार्यालय के बाहर लगा बोर्ड भी तोड़ दिया। युवकों के द्वारा तोड़फोड़ करने की सूचना एटीएम गार्ड ने पुलिस को दी। जिसके बाद सेना के कुछ जवानों ने आकर युवकों को लाठी पटक कर भगाया। शमसाबाद निवासी एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे अभी पूछताछ की जा रही है।co boardboardsheesha