KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : तहसील सभागार में तहसील कर्मचारियों ने 28 सितम्बर को पेशकार के साथ की गयी मारपीट के विरोध में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में पेशकार नासिर अली के साथ एसडीएम कोर्ट में पक्षकार के द्वारा की गयी मारपीट को लेकर विरोध प्रकट किया गया और इस बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक पेशकार नासिर अली के साथ मारपीट के दोषी अभियुक्तों के विरूद्ध कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक सभी तहसील कर्मचारी कलमबंद हडताल पर रहेगे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सहयोगार्थ जनपद के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से सूचना दे दी जाये कि वह सभी इस हडताल में हमारा सहयोग करे। इस दौरान तहसील के सभी कर्मचारी गुरूवार को तहसील कार्या से विरत रहे। जिससे सभी सरकारी कार्य पूरी तरह से ठप्प रहे। तहसील कर्मचारियों की इस हडताल के कारण तहसील में सरकारी कार्यों के लिए लोगों को मायूस होकर वापस अपने घर लौटना पडा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे रमनबाबू ने कहा कि जब तक पेशकार नासिर अली के साथ हुई एसडीएम कोर्ट में मारपीट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषी अभियुक्तों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जायेगी, तब तक हम सभी तहसील कर्मचारी अपने अपने न्यायिक कार्या से विरत रहेगे।
इस दौरान मु0 आविद खां, सुखराम पाल, अवधेश, राजेन्द्र कुमार, रेनू सक्सेना, नासिर अली आदि तहसील कर्मी मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ बार एसोसियेशन सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं भी न्यायिक कार्यों से विरत रहे। सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने मांग की है कि जब तक पेशकार नासिर अली द्वारा पक्षकार अधिवक्ता के खिलाफ लिखाई गयी झूठी रिपोर्ट वापस नहीं ली जाती तब तक सभी मुन्सिफ कोर्ट के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेगे।