FARRUKHABAD : मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मतदाता वोट बढ़वाने के लिए आन लाइन भी आवेदन कर सकते हैं। जिसका प्रिंटआउट उसे सम्बंधित बीएलओ को पहुंचाना होगा।
एडीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिसमें वह लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है। वोट बढ़ाने व घटनाने के लिए बीएलओ को नियुक्त किया गया है। जो घर घर जाकर फार्म नम्बर 6 भरकर वोटों को बढ़ाने का काम करेंगे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मतदाता पुनरीक्षण के लिए बूथ स्थल पर भी बैठने के लिए भी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं। जिसके तहत 6 अक्टूबर से 21 अक्टूबर व 27 अक्टूबर को बीएलओ अपने अपने बूथ संख्या पर बैठकर वोटों को बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि शासन की तरफ से मतदाताओं की सुविधा के लिए आन लाइन भी आवेदन कर सकते हैं। 30 अक्टूबर तक बीएलओ को फार्म पूर्ण कर जमा करने के निर्देश दिये गये हैं।