बिहार और उत्तर प्रदेश के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता: राहुल

Uncategorized

मुजफ्फरपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश के विकास के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता, परंतु यह दुर्भाग्य ही है कि कभी आगे रहने वाले ये दोनों राज्य आज पिछ़ड गए हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे राहुल ने गुरूवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज यहां के लोग जब महाराष्ट्र रोजी रोजगार के लिए जाते हैं तो वहां उनकी पिटाई की जाती है और ठाकरे जी, जो यहां के लोगों की पिटाई करवाते हैं वह यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी हैं।

चुनाव के समय नीतीश जी कहते हैं कि भाजपा के एक नेता को वह बिहार नहीं आने देंगे परंतु उनका समझौता भाजपा से ही है। उन्होंने कहा कि यह विचारधारा का समझौता नहीं है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस लोगों से कुछ छुपाती नहीं है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के समय में बिहार को जितना पैसा मिलता था, उससे दोगुना पैसा कांग्रेस के समय में बिहार को मिला है। आज पैसे की कोई कमी नहीं है। हम पैसा भेजते हैं लेकिन जितना पैसा यहां के गरीबों तक पहुंचना चाहिये वह नहीं पहुंच पाता है।”” उन्होंने कहा कि बिहार में जितनी इंदिरा आवास योजना के तहत राशि भेजी गई उतनी किसी राज्य को नहीं भेजी गई। परंतु वह राशि गरीबों को नहीं मिली। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज यहां गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोग अमीरों की सूची में हैं और अमीर लोग गरीबी रेखा के नीचे की सूची में हैं। ऎसी बात नहीं कि ये नीतीश जी नहीं जानते हैं।

राहुल ने कहा, कांग्रेस विकास की बात करती है। गरीबों के विकास के बाद ही देश का विकास हो सकता है। गांधी ने अंग्रेजों को भगाने के लिए बिहार से आंदोलन की शुरूआत की थी परंतु आज वही बिहार पिछ़ड रहा है। बिहार में पिछले 20 वर्षो से जाति और धर्म की राजनीति हो रही है। इसके पूर्व राहुल ने समस्तीपुर के बेलसंड में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। वे गुरूवार को बिहार में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे, जहां दूसरे चरण में चुनाव होने वाले हैं।