पीडब्लू डी सचिव ने स्वीकार नहीं किये अधिकारियों से बुके

Uncategorized

FARRUKHABAD : प्रातः से ही पीडब्लूडी सचिव के आने की सूचना पर प्रशासनिक अमला अलर्ट नजर आया और जब सचिव पहुंचे तो अधिकारियों ने उन्हें स्वागत के बतौर बुके भेंट किये लेकिन उन्होंने बुके लेने से इंकार कर आगे बढ़ गये।sachiv sanjeev kumar

पड़ोसी जनपद हरदोई में रात गुजारने के बाद बरेली हाइवे से होते हुए जब पीडब्लू डी सचिव संजीव कुमार जनपद के वार्डर पर पहुंचे तो उन्हें अमृतपुर एसडीएम अरुण कुमार ने रिसीव किया। तकरीबन 9 बजे पीडब्लूडी सचिव संजीव कुमार निरीक्षण भवन में आये और कार से उतरते ही उन्हें अधिकारियों ने बुके भेंट करनी चाहीं। सबसे पहले जैसे ही मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र ने सचिव के सामने बुके पेश की तो उन्होंने उसे झटक दिया और आगे बढ़ गये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिसके बाद गार्ड आफ आनर दिया गया। तकरीबन एक घंटे तक निरीक्षण भवन में नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, एडीएम आलोक कुमार आदि अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के दौरान पीडब्लूडी सचिव कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंच गये। जहां वह विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे। दो दिवसीय दौरे पर आये पीडब्लू डी सचिव लोहिया ग्रामों का निरीक्षण भी करने के साथ-साथ लोहिया अस्पताल के निरीक्षण को भी अपने दौरे में शामिल कर सकते हैं। फिलहाल सचिव के पहुंचने से पीडब्लू डी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के शरीर से पसीना छूट रहा है।