FARRUKHABAD : ससुराल गये युवक की मौत की खबर जब उसके घर आयी तो परिजनों में कोहराम मच गया। ससुराल पहुंचकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम कराया लेकिन रिपोर्ट न दर्ज होने से नाराज होकर परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। एसडीएम के आश्वासन के बाद कई घंटों चला बबाल शांत हुआ।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम खिनमिनी निवासी 25 वर्षीय सुनील पुत्र रामबहादुर प्रजापति का विवाह ढाई साल पहले पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना सांड़ी के ग्राम भण्डारी से नन्हेंलाल प्रजापति की पुत्री रिंकी के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति पत्नी में अनवन चलने लगी। जिसको लेकर विवाद की स्थिति बनी तो बीती रक्षाबंधन पर रिंकी का चचेरा भाई राजू पुत्र होरीलाल उसे ससुराल से मायके बुला लाया। तबसे रिंकी वहीं थी। दोनो परिवारों में विवाद चल रहा था। बीते 22 सितम्बर को सुनील अपनी पत्नी रिंकी को बुलाने के लिए बाइक से ससुराल गया। लेकिन फिर उसकी परिवार से बातचीत नहीं हुई। 24 सितम्बर को सूचना मिली कि सुनील की मौत हो गयी। सूचना गांव के ही एक व्यक्ति ने सुनील के परिजनों को फोन पर दी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सूचना मिलने पर सुनील की मां हेमवती, भाई व अन्य परिजन उसकी ससुराल भण्डारी पहुंचे और हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। जिसमें हत्या की बजह स्पष्ट न हो पाने से बिसरा सुरक्षित कर लिया गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। गुस्साये परिजन शव लेकर अपने गांव खिनमिनी आ गये। जहां गुरुवार को गांव के ही पास सड़क पर शव रखकर शमसान ले जाने वाली लकड़ियां भी रख दी गयीं। मुख्य मार्ग पर जाम लगाने से यातायात्र अवरुद्व हो गया। सूचना मिलने पर मऊदरवाजा थानाध्यक्ष श्रीकांत यादव, शहर कोतवाल आर के सिंह, महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन जाम खोलने को तैयार नहीं हुए। जिसके बाद कायमगंज एसडीएम भगवानदीन वर्मा मौके पर पहुंचे तो परिजनों ने पूरा वाकया उन्हें बताया। परिजनों की शिकायत पर एसडीएम ने सम्बंधित थाना पुलिस से फोन पर बात की और परिजनों को एफआईआर दर्ज कराने का आश्वासन दिया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सांड़ी हरदोई राजेश मिश्रा ने जेएनआई को बताया कि मृतक की मां हेमवती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।