Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedUPA का चुनावी दांव! बिहार को विशेष राज्य का दर्जा

UPA का चुनावी दांव! बिहार को विशेष राज्य का दर्जा

Sonia Gandhi newनई दिल्ली। आम चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ-साथ यूपीए सरकार ने तेजी से चुनावी दांव चलने शुरू कर दिए हैं। सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दिया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।

सरकार के इस कदम को JDU को लुभाने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। जानकारों के मुताबिक जेडीयू पहले ही एनडीए से अलग हो चुकी है और कांग्रेस के लिए अपने लिए मौका दिख रहा है। जाहिर है इस फैसले से यूपीए और एक और साथी मिल सकता है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
यूपीए सरकार ने कल ही सातवें वेतन आयोग के गठन का ऐलान किया था। इससे करीब 80 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा। इसी तरह सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटकर दागी सांसदों पर अध्यादेश के कदम को भी सरकार की चुनावी कसरत के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि इसका सीधा फायदा लालू प्रसाद यादव को हो सकता है। चारा घोटाले में आरोपी लालू प्रसाद पर 30 सितंबर को कोर्ट का फैसला आऩा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments