नई दिल्ली। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं सरकार लोगों को रिझाने के लिए नई-नई स्कीम लॉन्च करने में लग गई है। मुफ्त मोबाइल देने की स्कीम पर सरकार ने ड्राफ्ट कैबिनेट नोट तैयार कर लिया है। इस स्कीम के तहत देश में 2.5 करोड़ गरीब परिवारों को फोन मिलेंगे। साथ ही नोकिया, सैमसंग जैसी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों के लिए एक बहुत बड़ा बाजार भी खुल गया है।
माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक मोबाइल बांट दिए जाएंगे। इस स्कीम पर सरकार 4,850 करोड़ रुपये खर्च करेगी और ये खर्च यूएसओ फंड से किया जाएगा। साथ ही जल्द बीएसएनएल मोबाइल फोन के लिए टेंडर जारी करेगा। सरकार की मोबाइल फोन में 2 साल का कनेक्शन देने के साथ 300 रुपये का टॉकटाइम भी देने की योजना है। सरकार की तरफ से 2 साल तक हर महीने 30 रुपये का रिचार्ज किया जाएगा। 30 रुपये के रिचार्ज में 30 मिनट का मुफ्त टॉक टाइम और 30 मुफ्त एसएमएस की सुविधा देने की योजना है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
हर हाथ में मोबाइल योजना के तहत सरकार की ओर से पहले साल 25 लाख, जबकि दूसरे साल में 50 लाख मोबाइल फोन दिए जाएंगे। तीसरे साल में 75 लाख और चौथे साल में 1 करोड़ मोबाइल फोन बांटे जाएंगे।