जंगली गायों से परेशान ग्रामीणों ने की पकड़वाने की मांग

Uncategorized

FARRUKHABAD: जनपद में आवारा पशुओं का प्रकोप शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जारी है। आये दिन ग्रामीणों की पूरी पूरी फसलें इन जंगली आवारा गायों द्वारा उजाड़ दी जाती है। जिससे परेशान होकर गंगापार क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन ग्रामों के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर गायों को पकड़वाकर कहीं और छोड़ने की मांग की है।ATIRIKT MAJISTARATE

ग्रामीणों ने कहा कि गंगा पार क्षेत्र में लगभग पांच हजार गायों का एक झुण्ड है। यह झुण्ड क्षेत्र में खुला घूमता है। जिस किसी ग्रामीण के खेत मे घुस जाती हैं उस खेत की सारी फसल नष्ट कर देती है। क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर, नगला सबल, बहादुरपुर, दारापुर, जिठौली, सथरा के ग्रामीण काफी परेशान हैं। लगभग आधा सैकड़ा आये ग्रामीणों ने गायों के इस झुण्ड को पकड़कर कहीं दूसरी जगह जंगल में छुड़वाने की मांग की है। जिससे उनकी फसलों को बचाया जा सके। इस दौरान रावेन्द्र सिंह, गंगाराम, सहोदर, गजेन्द्र सिंह, सुषमा, जगन्नाथ आदि प्रधानों के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]