KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : नगर के छपट्टी निवासी सुनील कुमार पाठक पुत्र अम्बिका पाठक ने पुलिस कप्तान फतेहगढ़ तथा कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये बताया कि उसका खाता भारतीय स्टेट बैंक कृषि विकास शाखा ट्रांसपोर्ट चौराहा वाई पास रोड़ कायमगंज में हैं।
पिछली 11 सितम्बर को दोपहर लगभग 2:47 पर उसके मोबाइल 9838391132 पर मोबाइल नम्बर 9801355987 से फोन आया और मुझसे कहा गया कि मै भारतीय स्टेट बैंक से एटीएम विभाग से बोल रहा हूँ आपके एटीएम का सत्यापन करना है जिसके लिए आपको अपना खाता संख्या, एटीएम संख्या तथा एटीएम पिनकोड देना होगा। जिस पर मैने खाता संख्या तथा एटीएम संख्या पूछे जाने पर बता दी। लेकिन संदेह होने पर मैने पिनकोड नहीं बताया था। इसके बाद मै 12 सितम्बर को जानकारी हेतु बैंक गया तो पता चला कि बैक की तरफ से कोई भी सत्यापन प्रक्रिया नहीं चल रही है। जिस पर मैने अपने खाते की जानकारी की।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
मेरे खाते में 26671.80 रूपये थे। मेरे खाते से 11 सितम्बर को 25 हजार रूपये तथा 12 सितम्बर को 1500 रूपये की निकासी की गयी है। यह देखकर मै दंग रह गया। सुनील कुमार पाठक ने बताया कि 14 सितम्बर को जब मै एडीबी शाखा पहुंचा तो वहां मुझे बताया गया कि आपके खाते में 5 हजार रूपये वापस आये हैं। जिसकी जांच पडताल की जा रही है। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाते हुये कहा कि मेरे साथ धोखाधडी की गयी है। उक्त नम्बर की जांच की जाये तथा धोखाधडी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया जाये। वहीं कोतवाली पुलिस ने पीड़ित सुनील कुमार पाठक की तहरीर लेकर जांच पडताल शुरू कर दी है।