‘मोदी के लिए तैयार, बाबा के एक लाख लडा़के’

Uncategorized

ramdevबाबा के युवा लड़ाकों की टीम तैयार हो गई है। देश के विभिन्न भागों में इन लड़ाकों को योग और चुनाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। देशभर में शुरु किए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बाबा की युवा फौज को नए सिरे से प्रशिक्षित किया जाएगा।

कांग्रेस को पावर में आने से रोको
राजनैतिक मंच पर कार्य करने का निर्देश इन लड़ाकों को पहले ही मिल चुका है। युवाओं को बाबा का आदेश है कि किसी भी सूरत में कांग्रेस को पुन: पावर में आने से रोका जाए।

गौरतलब है कि चार जून 2011 की घटना के बाद बाबा रामदेव केंद्र की कांग्रेस सरकार को रसातल में मिलाने के लिए जुट गए थे। जैसे-जैसे केंद्र ने उनके खिलाफ शिकंजा कसा, बाबा की तैयारियां भी तेज होती गई।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
20 दिन चला सघन प्रशिक्षण
पिछले मई-जून में बाबा ने विभिन्न राज्यों का दौरा कर युवाओं की टीम खड़ी की थी। इन युवाओं को बाद में पतंजलि योग पीठ लाकर लड़ाकाओं की तरह प्रशिक्षण दिया गया। 20 दिन चले सघन प्रशिक्षण के बाद युवाओं को राज्यों में वापस भेज दिया गया।

अब पांच सितम्बर से बाबा की मतदाता जागरूकता यात्रा प्रारम्भ हो रही है। इस यात्रा के दौरान मतदाताओं के लिए पहले योग और फिर राजनीति के शिविर बाबा लगाएंगे। इन शिविरों में युवा लड़ाकों को भी बुलाया गया है।
भविष्य युवाओं के हाथों में निर्भर
उन्हें विशेष दायित्व सौंपे जाएंगे। बाबा रामदेव ने इस सम्बंध में बताया कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में निर्भर है। कांग्रेस पार्टी बूथों पर कब्जा कर सत्ता में आती रही है। अब योग के बल पर शक्तिशाली बने युवा बूथों पर भी काम करेंगे और अराजक तत्वों को सबक सिखाएंगे।

किसी भी सूरत में कांग्रेस को पावर में आने से रोकना उनका मकसद बन गया है। बाबा रामदेव ने बताया कि देश के सभी राज्यों में युवाओं का विशेष योगदान उन्हें मिल रहा है।

एक लाख लड़ाका तैयार
एक लाख लड़ाका तो सीधे-सीधे तैयार हैं। ये युवा अन्य युवाओं को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं। चुनाव से पूर्व युवाओं की एक बहुत बड़ी शक्ति देश का भविष्य बचाने के लिए राजनैतिक मंच पर दिखाई देगी।