सरकारी नौकरियों की भरमार के बीच ढेरों विसंगतियों से अभ्यर्थी हैरान

Uncategorized

लखनऊ : प्रदेश में इस समय सरकारी नौकरियों की धूम है। कई विभागों ने नौकरियों के विज्ञापन निकाल दिए हैं। तो कई विभागों में विज्ञापन निकालने की तैयारी चल रही है। सूबे के युवा खुश हो रहे हैं कि अरसे बाद शिक्षा विभाग की उलझाऊ नौकरियों के अलावा दूसरी नौकरियों के मौके आ रहे हैं। सरकार खुश कि वह युवाओं में यह संदेश देने में कामयाब हो रही है कि इस सरकार के आने के बाद नौकरियां फिर से निकलनी शुरू हुई हैं। मगर युवा समान वेतन बैंड, समान ग्रेड पे और एक जैसे काम वाली नौकरियों के लिए अलग-अलग नियम देख चकरा जा रहे हैं।
वित्त विभाग ने समूह ग के 1,900 रुपये ग्रेड पे वाले कर्मियों का ग्रेड पे पिछले दिनों 1,900 से बढ़ाकर 2,000 रुपये कर दिया था। साथ ही शर्त लगाई थी ग्रेड पे 2000 रुपये वाले पदों की भर्तियों में सरकारी संस्था डोएक से कंप्यूटर का सीसीसी प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा। मगर इधर जब भर्तियों का मौसम आया तो अलग-अलग विभागों ने नियम को अपने हिसाब से अलग-अलग तय कर दिए। ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण जैसे पदों पर कार्यरत अधिकारियों का काम गांव के लोगों के बीच का है और लगभग एक जैसा ही है। मगर इनके लिए अब अनिवार्य किए गए डोएक सर्टिफिकेट को लेकर अलग-अलग मानक बना दिए गए हैं। अभ्यर्थी विभागों को फोन कर इसकी वजह जानना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
ग्राम्य विकास विभाग ने ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए डोएक सर्टिफिकेट को बरकरार रखा है लेकिन इसे हासिल करने के लिए आवेदकों को विज्ञापन निकलने से तीन महीने का वक्त दिया है। इसके उलट समाज कल्याण विभाग ने ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के लिए आवेदन के साथ ही प्रमाणपत्र लगाना अनिवार्य किया है। पंचायतीराज विभाग ने इन्हीं पदों के समतुल्य ग्राम पंचायत अधिकारी पद के लिए डोएक सर्टिफिकेट की अनिवार्यता ही समाप्त कर दी है। विभाग ने इसके लिए भर्ती पुराने ग्रेड पे 1900 रुपये पर ही करने का फैसला कर डाला। शर्त लगा दी कि चयनित अभ्यर्थी जब डोएक सर्टिफिकेट हासिल कर लेंगे तब उन्हें 2000 रुपये का ग्रेड पे दे दिया जाएगा।
पद नाम: ग्राम्य विकास अधिकारी
कुल पद: 2699
वेतनमान: 5,200-20,200 रुपये, ग्रेड पे-2000 रुपये
योग्यता: इंटरमीडिएट परीक्षा (कृषि/ विज्ञान वर्ग)
अनिवार्य प्रमाणपत्र: डोएक संस्था का सीसीसी सर्टिफिकेट
अंतर: सीसीसी सर्टिफिकेट के लिए विज्ञापन निकलने से तीन महीने का वक्त।
पद नाम: ग्राम्य विकास अधिकारी (समाज कल्याण)
कुल पद: 200
वेतनमान: 5,200-20,200 रुपये, ग्रेड पे-2,000 रुपये
योग्यता: इंटरमीडिएट परीक्षा
अनिवार्य प्रमाणपत्र: कंप्यूटर संचालन का सीसीसी प्रमाणपत्र
अंतर: विज्ञापन अवधि 22 दिन, आवेदन के साथ अनिवार्य।
पद नाम: ग्राम पंचायत अधिकारी
कुल पद: 2926
वेतनमान: 5,200-20,200 रुपये, ग्रेड पे-2,000 रुपये(भर्ती के लिए 1,900 रुपये किया गया)
योग्यता: इंटरमीडिएट परीक्षा
अनिवार्य प्रमाणपत्र: डोएक सर्टिफिकेट से इस साल के लिए छूट
अंतर: डोएक सर्टिफिकेट से छूट।