बसअड्डे से उठा कर टैक्सी चालकों ने महिला से किया गैंगरेप

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में जहां एक तरफ लूट, राहजनी, गिरहकटी, चोरी इत्यादि की घटनाओं की बाढ़ सी आ गयी है वहीं महिलाओं व युवतियों से छेड़छाड़ व बलात्कार की घटनाओं में भी इजाफा होता जा रहा है। बीती रात बेखौफ टैक्सी चालक दरिंदों ने एक महिला को रोडवेज बस अड्डे से ले जाकर गैंगरेप कर दिया। जिसके बाद महिला को पुनः बसअड्डे पर छोड़कर चले गये।
[bannergarden id=”8″]
rape peedit1जनपद चम्पावत के बनवसा फजलपुर निवासी मुकेश पाल की 32 वर्षीय पत्नी पति से झगड़ा हो जाने के बाद अपने मायके अलीगंज के मोहल्ला बालकिशन (चिकन) में जा रही थी। महिला के अनुसार उसने बरेली पहुंचने के बाद अपने मायके भाई को फोन किया कि वह पति से झगड़ा हो जाने के बाद मायके आ रही है। जिस पर भाई ने उससे घर आने को मना किया।
जिस पर महिला ने कमालगंज रिश्तेदारी में जाने की योजना बनायी और फर्रुखाबाद बस अड्डे पर उतर गयी। फर्रुखाबाद बस अड्डे पर अंधेरा होने के कारण वह वहीं खड़ी हो गयी। तभी एक टैक्सी पर तीन युवक आये और कहा कि तुम्हें अपनी बुआ के यहां लिये जा रहे हैं। महिला ने जब अपनी उन्हें दास्ता सुनाई तो युवकों ने कहा कि वह उससे विवाह कर लेंगे। उनके पास डेढ़ लाख रुपये की टैक्सी है और नगद रुपया भी बहुत है। महिला को झांसा देकर तीनो युवक उसे रायपुर चैकी की तरफ ले गये। महिला के बताये अनुसार दो युवकों ने उससे बारी बारी से रेप किया और वापस बस अड्डे छोड़कर चले गये।
सुबह साढ़े 9 बजे जब कर्नलगंज चैकी के पास एक टैक्सी पर महिला द्वारा ईंटपत्थर चलाते देखे गये तो पुलिस ने माजरा समझने के लिए महिला से पूछताछ की तो महिला ने आप बीती बतायी। घटना की सूना उच्चाधिकारियों को दी गयी तो मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार, शहर कोतवाल रूम सिंह यादव, फतेहगढ़ एस एस आई जगदीश तिवारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया। महिला का मेडिकल परीक्षण लोहिया अस्पताल के डा0 कृष्णा बोस ने किया।
[bannergarden id=”11″]
वहीं क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। महिला ने रोडवेज बस में भी एक व्यक्ति पर पर्स चोरी का आरोप लगाया था।