FARRUKHABAD : जनपद में लोहिया ग्रामों की हकीकत परखने के लिए शासन के विशेष सचिव अजय कुमार ने शुक्रवार को पीडब्लूडी गेस्टहाउस में डेरा जमा लिया। इस दौरान उन्होंने जेएनआई को विशेष वार्ता में बताया कि लोहिया ग्रामों में खामियां पाये जाने पर अधिकारियों की मीटिंग की जायेगी।
[bannergarden id=”8″]
कमीशनखोरी की भेंट चढ़े लोहिया आवास व इंदिरा आवासों की हकीकत किसी से छिपी नहीं है। गरीब व असहाय ग्रामीणों से अग्रिम वसूली कर चेक देने का खेल जिस तरह इंदिरा आवासों में चलता आ रहा था उससे लोहिया ग्राम भी अछूते नहीं रहे। इसी तरह लोहिया ग्रामों में बनवाये गये सीसी रोडों की हालत भी खस्ता है। नाली निर्माण में घटिया मसाला प्रयोग करने से पहली बरसात में ही तहस नहस हो चुकी है। कई ग्रामों में अभी तक नाली व सीसी रोड का निर्माण कराया भी नहीं गया है।
जनपद में कुल 17 ग्रामों को लोहिया ग्राम योजना में शामिल किया गया था। जिनमें लगभग एक तिहाई ग्राम अभी भी विकास कार्यों से महरूम हैं। किसी में सीसी रोड नहीं है तो किसी में विद्युत व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है। याकूतगंज लोहिया ग्राम पर ही यदि नजर डालें तो इसमें न ही विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है और न ही सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है।
[bannergarden id=”11″]
शुक्रवार को जैसे ही शासन के विशेष सचिव अजय कुमार के आने की सूचना जिला प्रशासन को लगी तो सभी मैनेज करने में जुट गये। अब विभागीय स्तर से उन ग्रामों का चयन किया जा रहा है जिनमें अब तक लोहिया ग्राम के अन्तर्गत चलायी जा रही योजनाओं का काम पूरा हो चुका है। लेकिन अभी अधिकारी पशोपेश में पड़े हुए हैं।
जेएनआई रिपोर्टर से विशेष वार्ता में विशेष सचिव अजय कुमार ने बताया कि वह जनपद के दो लोहिया ग्रामों का निरीक्षण करेंगे। यदि इन ग्रामों के लिए आयी योजनाओं के अन्तर्गत विकास कार्य नहीं कराये गये हैं तो अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी।
मुख्य सचिव के साथ सीडीओ सुभाषचन्द्र, एसडीएम सदर राकेश पटेल, एसडीएम अमृतपुर अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।